निवास पर आयोजित बैठक में मंत्रीगणों के साथ संत रविदास जी की जयंती पर 5 फरवरी से शुरू होने वाली विकास यात्रा के संबंध में चर्चा कर तैयारियां शुरू करने हेतु दिशा निर्देश दिया। विकास यात्रा हमारे काम को जनता के बीच ले जाने का काम है। कलेक्टर और जिला प्रशासन मंत्रीगणों से चर्चा कर विकास यात्रा हेतु रूटमैप इस तरह से तैयार करें कि विकास यात्रा में अधिक से अधिक एरिया कवर हो । विकास यात्रा संत रविदास जी की जयंती 5 फरवरी से प्रारंभ होंगी। कलेक्टर, कमिश्नर, प्रभारी मंत्रियों से ढंग से समन्वय बनाकर तैयारियां कर लें। विकासयात्रा और दौरे प्रभावी हों। ये हमारी प्राथमिकता है। यात्रा में हितग्राही सम्मेलन भी होंगे। गांव या ग्राम पंचायत के हितग्राही के सम्मेलन आयोजित होंगे।
विकास यात्रा से हितग्राहियों को लाभ, हितग्राहियों से चर्चा और संवाद हो तथा जिला मुख्यालय के अलावा ब्लॉक में भी मंत्रियों के दौरे हों। इसकी ठीक योजना बनाई जाए ताकि योजनाओं का लाभ व्यवस्थित रूप से मिल सके। विकास यात्रा के पहले दो दिन के दौरे मंत्रीगण जरूर करें। विकास यात्रा के दौरान जो काम पूरे हुए उनका लोकार्पण तथा जो शुरू होने हैं उनका शिलान्यास होगा। साथ ही सीएम जनसेवा के हितग्राहियों को भी हितलाभ वितरित किए जाएंगे।