नदी में डूबे 5 बच्चे , 3 बच्चों का मिला शव-आंचलिक खबरे-मनीष गर्ग

News Desk
1 Min Read
sddefault 12

नदी में डूबे 5 बच्चे , 3 बच्चों का मिला शव, दो की तलाश जारी, सीएसपी समेत तहसीलदार मौजूद.
कटनी जिले में 5 मासूम बच्चे कटनी नदी के गर्रा घाट में डूब गए। बच्चे अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी मनाने गए थे, सोमवार देर शाम को हुए हादसे में अब तक 3 बच्चों के शव रेस्क्यू टीम ने बरामद किए हैं। वहीं अभी दो की तलाश जारी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ गोताखर की टीम लगातार रेस्क्यू कर रही। मौके पर कटनी सीएसपी समेत तहसीलदार और पुलिस बल मौजूद है। एनकेजे थाना क्षेत्र देवरा खुर्द की यह घटना है।
कटनी में नदी में डूबे पांचों बच्चों के शव मिले.
रेस्क्यू टीम ने खोज निकाला, देर रात से चल रहा था सर्चिंग अभियान, कटनी के एनकेजे थाना क्षैत्र अंतर्गत आता है देवरा खुर्द ग्राम, इस दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए कटनी एसपी सुनील जैन से, आंचलिक समाचार के स्टेट हेड मनीष गर्ग ने फोन पर बात की तो, उन्होंने बताया कि दुर्घटना नदी में नहाते वक्त हुई है.

Share This Article
Leave a Comment