झाबुआ 14 सितम्बर, 2022। झाबुआ जिले में भी स्व-सहायता समूहो के गठन हेतु जिले में 7 सितम्बर से 20 सितम्बर तक विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसमें में अभी तक 45 समूह का गठन कर 507 सदस्यों को समूह में जोड़ा जा चुका है .जिसके तहत् जिन जिन गांवों में सामाजिक आर्थिक और जातिगत जनगणना की सूची के अनुसार समूह से जुड़ने से बची हुई सभी महिलाओं को समूहों से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
म.प्र. डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला झाबुआ के जिला परियोजना प्रबंधक देवेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि समूहों से महिलाओं को जोड़ने हेतु पूर्व में समूह से जुड़े सदस्यो , ग्राम संगठनों और संकुल स्तरीय संगठनों के सीआरपीओ द्वारा सभी विकास खंडों के ग्राम जुनागाव, मातासुला, लंबेला, रेताजुला, भांडाखेड़ा, पीपलोद रामपुरा, देवीगढ़, खवासा,रोटला भेरूपाडा छापरी , रातिमाली खुर्द , दुधिखेड़ा रूपरेल में समूह गठन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में 10 हजार 990 समूहों का गठन किया जा चुका है। इन समूहों से जिले की 1 लाख 47 हजार 251 महिलाओं को सदस्यों के रूप में जोड़कर समूहों के माध्यम से स्व-रोजगार की गतिविधियां संचालित कर रही है। जिससे महिलायें आत्म निर्भर बनने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर भी रोजगार दे रही है।