कोरोना प्रकोप के कारण पिछले दो साल से चेहलुम को नही मनाया गया था ।अबकी साल जब सभी त्योहार पहले की तरह से हुए तो आज चेहलुम में बहेडी में हज़ारों की संख्या में लोग शामिल हुए ।
चेहलुम में खास मौके पर बच्चों में काफी जोश दिखाई दिया। छोटे छोटे बच्चे अपने ताजिये लेकर बहेड़ी में नैनीताल रोड पर जमा हुए जिन्हें देखने के लिए काफी लोग जमा हो गए ।
वही बहेड़ी के इमामबाड़ा के ताज़िया ,अब्दुल्ला चौधरी का ताज़िया, बाजार वाला ताज़िया,मोहम्मद पुर ताज़िया, आस पास के गांवों के ताज़िये के भी नैनीताल रोड पर जमा हुए ।नैनीताल रोड के कोतवाली के पास से ताज़ियो के जुलूस निकल कर तिकोनी बाजार होता हुए हुआ ,शेरनगर के शेरी चौक पर जाकर समाप्त हो गया जिसके बाद सभी ताज़िये अपने अपने ठिकानों पर वापस हो गए।
चेहलुम के मौके पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी गई थी और ड्रोन कैमरे से नैनीताल रोड पर जमा भीड़ पर नज़र रखी जा रही थी।