चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर एसपी सोनकर के पर्यवेक्षण में प्रभारी एसओजी, सर्विलांस एमपी त्रिपाठी एवं प्रभारी निरीक्षक थाना रैपुरा नागेन्द्र कुमार नागर के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बीती पांच अगस्त को थाना रैपुरा क्षेत्रान्तर्गत सर्राफा व्यापारी के साथ हुई डकैती का सफल अनावरण करने में सफलता प्राप्त की गयी। पुलिस टीम द्वारा डकैती की घटना कारित करने वाले पांच अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके कब्जे से डकैती का बैग, आभूषण सफेद व पीली धातु कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रूपये, 10 हजार रूपये, 3 तमंचा, 3 कारतूस व घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती पांच अगस्त को हिमांशु सोनी पुत्र हरीमोहन सोनी निवासी कस्बा व थाना राजापुर द्वारा थाना रैपुरा में सूचना दी गयी कि वह अपने चाचा कामता सोनी पुत्र जीतलाल सोनी के साथ थाना रैपुरा अन्तर्गत रामनगर स्थित अपनी बमभोले ज्वैलर्स के नाम की दुकान को बन्द करके रामनगर से राजापुर जा रहे थे कि रामनगर कस्बा व छीबो रोड के मध्य पुल के पास शाम लगभग सात बजे कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा मोटरसाइकिल में टक्कर मारकर, मारपीट कर बैग लूट ले गये। जिसमें सोने-चांदी के जेवरात सहित 72000 रूपया, दुकान की चाभी, टिफिन पानी की बोतल थी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना रैपुरा में मुकदमा बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक ने घटना के शीघ्र खुलाशा एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना रैपुरा एवं प्रभारी एसओजी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। पुलिस टीम लगातार प्रयासरत रहकर सफलता प्राप्त करते हुए बीती मंगलवार को प्रभारी एसओजी, सर्विलांस एमपी त्रिपाठी एवं उप निरीक्षक रमेश सिंह यादव थाना रैपुरा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर उच्च प्राथमिक विद्यालय नोनमई वहद ग्राम नोनमई से दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। जिनसे नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम सत्यम गुप्ता पुत्र मुन्ना गुप्ता निवासी कृष्णानगर, अजय कुशवाहा पुत्र राजबहादुर कुशवाहा निवासी प्रभाकर नगर, शैलेन्द्र सिंह उर्फ साहिल पुत्र स्व महाजगबन्दन सिंह निवासी मनोरथ थोक सुन्दर कुआं, अमित साहू पुत्र गनेश साहू निवासी दूल थोक बबेरू, मुकेश पाल पुत्र रामदास पाल निवासी झील का पुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा बताया। जामातलाशी से अभियुक्त सत्यम गुप्ता, अजय कुशवाहा, अमित साहू के कब्जे से एक -एक तमंचा व एक-एक कारतूस, डकैती के दो-दो हजार रूपये, शैलेन्द्र सिंह उर्फ साहिल, मुकेश पाल के कब्जे से डकैती के दो-दो हजार रूपये बरामद किये गये। पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि बम भोले ज्वैलर्स के मालिक के साथ की गयी लूट में हम पांच लोगों के अलावा संजू सिंह पुत्र स्व मुनक्का निवासी कृष्णानगर कस्बा व थाना बबेरू, सचिन यादव पुत्र छोटेलाल यादव निवासी जरौली कोठी थाना कोतवाली, अनूप सविता पुत्र चुनवाद निवासी कृष्णानगर कस्बा व थाना बबेरू जनपद बांदा भी शामिल थे। बीती पांच अगस्त की शाम सात बजे की घटना से पहले हम आठ लोगों ने मिलकर बबेरू में ही सहअभियुक्त सचिन यादव के कहने पर लूट की घटना का प्लान बनाया था। घटना से कुछ दिन पहले सचिन यादव रामनगर आकर सबकुछ देखकर चला गया था। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों की निशादेही पर उच्च प्राथमिक विद्यालय नोनमई के पास स्थित खजूर की झाड़ी में छिपाकर रखा गया काले रंग का बैग, जिसमें टिफिन, पानी की बोतल, चाभी का गुच्छा एवं पर्स जिसमें कुछ कागजात व सफेद धातु की तीन जोडी पायल तथा एक जोड़ी कान के टाप्स, एक जोड़ी झुमका, छः जोड सुई धागा, आठ जीरा दाना, एक नाक की कील, 21 छोटे-बड़े लॉकिट बरामद हुआ। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी के आधार पर धारा 394, धारा 395 में तरमीम कर धारा 412 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तारी के दौरान मुख्य आरक्षी रईश खां, आरक्षी जितेन्द्र कुमार, रोहित सिंह, शरद कुमार सिंह, राहुल यादव, ज्ञानेश मिश्रा, आशीष कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, दीपक श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र प्रजापति, नन्दलाल राम, महेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
सर्राफा व्यापारी के साथ हुई डकैती की घटना का सफल अनावरण,पांच अभियुक्त गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
Leave a Comment
Leave a Comment