कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग का आकस्मिक निरीक्षण,अनियमितता मिलने पर तीन मेडीकल स्टोर का लाइसेंस निलंबित-आँचलिक ख़बरें- रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

 

जिला कटनी – कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जिले के मेडीकल स्टोर्स का आकस्मिक निरीक्षण कर जांच की थी। निरीक्षण के दौरान तीन दुकानों में अनियमितता पाए जाने पर उनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई है।

औषधि निरीक्षक स्वप्निल सिंह ने बताया कि कलेक्टर श्री मिश्रा के निर्देश पर जिले के मेडीकल स्टोर्स की जांच की गई। जांच में अनियमितता पाए जाने पर मेसर्स फार्मा हाउस हनुमानगंज कटनी का लाइसेंस 15 दिन के लिए, मेसर्स फार्मा केयर मालवीय गंज कटनी का लाइसेंस 6 दिनों के लिए और मेसर्स मोहित फार्मानिक माधवनगर कटनी का लाइसेंस 4 दिन के लिए निलंबित किया गया है। औषधि निरीक्षक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान तीनों दुकानों में दवाईयों के क्रय-विक्रय रिकॉर्ड नियमानुसार संधारित नहीं करना, सक्षम व्यक्ति की अनुपस्थिति में दवाईयों का विक्रय करना, कोल्ड स्टोरेज की औषधियों को उचित तापमान पर संधारित नहीं करना पाया गया था। निलंबन अवधि के दौरान दुकान संचालक दवाओं का क्रय विक्रय नहीं कर सकेंगे।

Share This Article
Leave a Comment