शारदे काव्य मंच के संस्थापक रोहित चौरसिया और संरक्षक शैलेन्द्र पयासी द्वारा नये व सक्रिय कार्यकारिणी मंडल का गठन किया गया । जिसके अन्तर्गत प्रयागराज की कवयित्री मधु शंखधर ‘स्वतंत्र’ को अध्यक्ष पद हेतु नियुक्त किया गया। मध्यप्रदेश की कवयित्री रेखा कापसे ‘कुमुद’ को सचिव पद और कलम की खनक साहित्य समूह की संस्थापिका कनक लता जैन को कार्यक्रम प्रभारी , छत्तीसगढ़ के साहित्यकार नरेन्द्र वैष्णव ‘सक्ती’ को पटल प्रभारी पद पर तथा युवा साहित्यकार चंदन केसरवानी को तकनीकी सलाहकार नियुक्त किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों की सक्रियता व पटल के प्रति अनुराग शारदे काव्य संगम पटल को निश्चित रूप से नए आयाम प्रदान करेगा ।

