एसडीएम ने किया गौशाला व विद्यालयों का निरीक्षण-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 05 at 4.58.10 AM

 

दिए व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश

मऊ, चित्रकूट।उपजिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने सोमवार को उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के साथ कोनिया गांव की गौशाला का निरीक्षण किया। एसडीएम ने निर्देश दिए कि गौशाला में निराश्रित गौवंशों के रखरखाव और देखरेख में किसी तरह की लापरवाही न की जाए।
एसडीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान वहां चारे की पर्याप्त उपलब्धता पाई गई और गोवंश स्वस्थ मिले। एसडीएम ने छाया की व्यवस्था के लिए पन्नी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जो भी कमियां हैं, उनको दुरुस्त किया जाए। अगर किसी प्रकार की लापरवाही बरती जाएगी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उधर, इसी क्रम में मऊ के उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। पं. पुरुषोत्तम द्विवेदी इंटर कॉलेज, पं. शिवकुमार इंटर कॉलेज आदि में निरीक्षण कर उन्होंने व्यवस्थाएं ठीक रखने के निर्देश दिए।

 

Share This Article
Leave a Comment