अनमोल एप पंजीयन में ब्लॉकों से पीछे सतना शहर-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

 

सीएमएचओ ने किया औचक निरीक्षण
सतना के मुकाबले कम है। गर्भवतियों की अनमोल एप में इंट्री सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी ने अनिवार्य चेकअप के मामले में बुधवार को अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य अर्बन की ओवरआल उपलब्धि 30 रडीओ केन्द्र नईबस्ती और टिकुरिया फीसदी है। जबकि ब्लॉकों की प्रोगेस जिनकी टोला का औचक निरीक्षण किया। 50 फीसदी है। उन्होंने बताया कि सीएमएचओ ने बताया कि मैटरनल जिम्मेदार अधिकारियों को अनमोल हेल्थ और बच्चों के टीकाकरण में एप में की जा रही डाटा फीडिंग में अर्बन क्षेत्र की पोजीशन ब्लॉकों गति लाने के निर्देश दिए गए हैं।
साफ-सुथरे मिले अस्पताल
सीएमचओ ने बताया कि लोगों से शिकायत मिली थी कि अर्बन पीएचसी में स्टाफ समय से नहीं आता और समय से पहले अस्पताल बंद भी हो जाती हैं। लेकिन निरीक्षण के वक्त दोनों अस्पतालों में डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ समय से मिले। साथ ही अस्पतालों में साफ-सफाई भी संतोष जनक थी। डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ को निर्धारित समय सुबह 9 से शाम 4 बजे तक नियमित तौर पर अस्पताल में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Share This Article
Leave a Comment