निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन और पुलिस महकमा अलर्ट उपद्रवियों पर होगी कानूनी कार्रवाई-आंचलिक ख़बरें-बबलू प्रजापति

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 27 at 11.09.59 AM

 

हरदोई पिहानी नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन और पुलिस अलर्ट, एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह बोले- उपद्रवियों के खिलाफ होगी कार्रवाई सभी चेयरमैन प्रत्याशी ,सभासद प्रत्यासी समेत समर्थकों पर भी होगी पुलिसिया कार्रवाई।
नगर निकाय चुनाव में करीब चार सैकड़ा लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पुलिस द्वारा बीते चुनावों में कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले लोगों से लेकर हाल-फिलहाल में जेल से छूटे बदमाशों को चिन्हित किया जा रहा है। इसके समेत संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों और इलाकों को चिन्हित किया जा रहा है, ताकि जरूरत के हिसाब से वहां पुलिस बल तैनात किया जा सके। पिहानी पुलिस लगभग दो सैकडा लोगों पर कार्रवाई की अति श्री कर चुकी है। शेष लगभग 200 लोगों पर पुलिस की नजर है।

 

कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी के साथ हेड कांस्टेबल रमेश सिंह, संदीप यादव, विकास कुमार, हेड कांस्टेबल राज कपूर ने शरारती तत्वों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है। गिरोह के शातिर सदस्यों को भी चिह्नित किया जा रहा है, जिन पर गैंगस्टर एक्ट पहले से लगा है उनकी भी कुंडली खगाली जा रही है। इसी तरह पिछले चुनाव में चिह्नित किए अपराधियों की कुंडली खंगाली जा रही है। इसके अलावा हाल में ही जेल से छूटकर आए अपराधियों पर भी पुलिस की नजर है। माना जा रहा है कि निकाय चुनाव के दौरान करीब चार सैकड़ा लोगों को चिन्हित किया जा सकता है, जिनसे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। इन सभी चिन्हित लोगों को मुचलकों में पाबंद किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक मोहल्लो पर सूची तैयार की जा रही है। कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस टीमों द्वारा संवेदनशील, अति संवेदनशील मतदान केंद्रों और क्षेत्रों को भी चिह्नित किया जा रहा है।

नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन और पुलिस अलर्ट, एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह बोले- उपद्रवियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

पिहानी पुलिस आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर और आमजन में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए प्रतिदिन पैदल गस्त कर रही है

नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ, लेकिन पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में चुनाव के मद्देनजर अतिरिक्त कोतवाल पीपी सिंह व कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी नेतृत्व ऊपर से मोहम्मद अजीम उपनिरीक्षक रामलाल राजेश कुमार विकास कुमार समेत भारी पुलिस बल ने सड़कों पर पैदल मार्च किया। इस दौरान वाहन चेकिंग भी की गई

Share This Article
Leave a Comment