बड़ा ही शर्मनाक है कि आज रक्षा बंधन के पावन पर्व पर, चयनित शिक्षक बहने आज खुद को मामा कहलवाने वाले, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को भोपाल में राखी बांधने आयी थी, लेकिन राखी बँधवाने की बजाय, इन बहनो को मामा की पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया।
खुद को मामा कहलवाने वाले शिवराज सिंह की सरकार में, रक्षाबंधन के पवित्र दिन बहने हवालात में.
इन बहनो को तत्काल अपने घरों तक भिजवाया जावे, और इन्हें न्याय प्रदान किया जावे।
रक्षाबंधन के दिन बहने जेल में क्यों?-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment
Leave a Comment