जिला कटनी – इन दिनों बरही तहसील क्षेत्र में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने का काम तेज गति से चल रहा है नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय भूमि पर मकान बनाने सहित प्लाटिंग किया जा रहा है जिसकी शिकायत के बाद भी अधिकारियों द्वारा कार्यवाही नही की जा रही है जिसके कारण अतिक्रमण कारियो के हौसले बुलंद हैं
ऐसा ही ताजा मामला नगर परिषद बरही से निकलकर सामने आया है जहां तालाब कि भूमि पर नगर के ही कुछ दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर मकान का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
आवेदक सूरज पटैल ने बताया कि अनावेदक विजय कुमार पटैल कमला बाई पटैल वार्ड नं 2 नगर परिषद बरही के द्वारा तालाब कि भूमि खसरा नम्बर 199 में धड़ल्ले से अतिक्रमण कर मकान बनाया जा रहा है जबकी वह सरकारी तालाब है तालाब कि मेढ़ के नीचे पेड़ लगे हुए हैं सामने नगर पालिका का बोरवेल्स लगा हुआ है 15 वर्ष पूर्व एक छोटा सा मकान की नीव डालने पर तहसीलदार ने स्टे लगाकर काम बंद करा दिया गया था। लेकिन वर्तमान में तहसीलदार के पास शिकायत करने के बावजूद भी कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है यह सोचनीय विषय है।
गौरतलब है कि आवेदक ने गत दिवस कटनी कलेक्टर के पास पहुंचकर लिखित शिकायत कर अतिक्रमण पर रोक लगाने व अनावेदक पर कार्यवाही करने के लिए मांग की गई थी जिसपर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा आवेदक को न्याय दिलाने का आस्वासन दिया गया था एवं बरही तहसीलदार जितेंद्र पटैल को स्थल का निरीक्षण कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई आवेदक सूरज पटैल द्वारा पुनः कलेक्टर से न्याय कि गुहार लगाई जा रही है ।