खबर का हुआ असर एक ट्रांसफार्मर लगा, चार पड़े हैं जले-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
2 Min Read

खबर का हुआ असर एक ट्रांसफार्मर लगा, चार पड़े हैं जले
ममलाअंतर्वेद गनयारी

जिला कटनी – ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम अंतरवेद गनयारी में जले खराब पांच ट्रांसफार्मर सुधार के लिए, समाचार प्रकाशित होने पर एक ट्रांसफार्मर बस स्टैंड का विद्युत विभाग द्वारा लगाया गया है. कुछ पर्सेंट ब्यवस्था में सुधार किया गया है। खास बात यह है कि छः महीने से वार्ड नंबर दो में तालाब मंदिर के पास लगा ट्रांसफार्मर जला पड़ा हुआ है. एवं ग्राम पंचायत में चार ट्रांसफार्मर अभी नहीं लगाये गये है। कुछ अंश भाग में सुधार किया गया है, किन्तु ग्रामीणों की मुश्किलें में पूर्ण सुधार नहीं किया गया। भीषण गर्मी के चलते शिकायतों के बावजूद भी संबंधित अधिकारियों का ध्यान कमजोर है।
ग्रामीणों ने खराब बिजली समस्या के सुधार के लिए आधा दर्जन लोगों ने 1912 पर शिकायत दर्ज कराई है. किन्तु संबंधित अधिकारी मौन बैठकर कर तमाशा देख रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जनता के सेवक हर कदम पर साथ खड़े रहने वाले रमेश कुमार पांडे ने बताया कि बस स्टैंड के पास 100 केवी का जला ट्रांसफार्मर को विधुत विभाग द्वारा लगाया गया है. किन्तु अतिशीघ्र अन्य खराब ट्रांसफार्मर नहीं लगाये जाते, तो यह ट्रांसफार्मर दो से तीन दिनों फिर जल जायेगा क्योंकि ओवर वोल्टेज पड़ेगा।
ग्रामीणों में महेश रजक, रमेश रजक, छेदी यादव चिरौंजी वर्मन हेमराज गड़ारी विपिन लोधी कालूराम गड़ारी विराठी आदिवासी सुनील आदिवासी
आदि ग्रामवासियों ने गांव में जल्द से जल्द जले सभी ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है शीघ्र सुधार नहीं किया गया तो मैन रोड बस स्टैंड में चका जामकर धरना प्रदर्शन करने में मजबूर होंगे जिसकी जवाबदारी स्वयं जिम्मेदार अधिकारियों की होगी।
इनका कहना सुशांत सोनल ए इ विद्युत विभाग अंतरवेद ग्राम में विद्युत ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत प्राप्त हुई है जल्द से जल्द गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा ताकि ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े।

Share This Article
Leave a Comment