जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ के महाप्रबंधक रामसिंह वसूनियाजी द्धारा बैंक नवीन ATM शाखा पारा मे स्थापित किया-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
1 Min Read
lanjli

 

दिनांक 08-09-2022 को क्षेत्र के वरिष्ठ एवं बडे अमानतदारो को आंमत्रित कर , उनका सम्मान करते हुए नवीन ATM का फीता काटकर शुभारंभ किया गया ।
उक्त अवसर पर अमानतदार सदस्य हर्षित व प्रसन्न रहे, सदस्यों द्धारा ATM से राशियाँ भी आहरित की गई।
उक्त अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक आर एस वसूनिया, नोडल अधिकारी अलीराजपुर राजेश राठौड़, क्षेत्रीय अधिकारी पी.एस. मुनीया, लेखा प्रभारी महेन्द्र सिंह जमरा फिल्ड अधिकारी एच ए के पांडे, विपणन अधिकारी हेमंत नीमा, बी.एस. नायक, स्थापना प्रभारी मनोज कोठारी, सभी शाखा प्रबंधक, व अमानतदार सदस्य व पारा रजला खरडुबडी, पिथनपुर के समिति कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन मनोज कोठारी द्धारा व आभार पारा शाखा प्रबंधक आशिष माहेश्वरी द्धारा माना गया।

Share This Article
Leave a Comment