झाबुआ 16 सितम्बर, 2022। दिनांक 12 सितम्बर से 15 सितम्बर 2022 को सीटीसी खवासा में राणापुर विकासखंड का विजनिंग मॉड्यूल 3 का प्रशिक्षण किया गया। पोषण माह के उपलक्ष्य में जिले में प्रशिक्षण के माध्यम से ग्राम संगठन के पदाधिकारियों को सांप सीढी गतिविधि करा कर जेंडर, स्वास्थ्य एवं आजीविका जैसे विषय पर विस्तार पूर्वक समझ बनाई गई। समूह महिलाओं को पोषण आहार के बारे में बताया गया, साथ ही इसके लाभ के बारे में गतिविधियों के माध्यम से चर्चा की गई।