आपत्तिजनक स्थिति मे मारपीट करते हुये महिला का वीडियो वायरल-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read
logo

 

आज दिनांक 11.08.2022 को कुछ न्युज चेनल व सोशल मिङिया पर एक विङियो वायरल हो रहा था जिसमे एक महिला को आपत्तिजनक स्थिति मे मारपीट करते हुये दिखाया गया पुलिस द्वारा तुरंत मामले को संज्ञान मे लिया गया एवं विङियो से संबंधित जानकारी एकत्रित की गई जो मामला रुपारेल ग्राम का होना पाया गया जिसमे फरियादी मेहरबान पिता बाबु औसारी निवासी रुपारेल के कथन लिये जाकर अपराध क्र 399/2022 धारा 147, 148, 149, 323, 294, 506, 364, 354 भादवि का आरोपी मुकेश कटारा पिता रायचंद कटारा एवं अन्य 05 लोगो के विरुध्द कायम किया ।पुलिस द्वारा तत्काल दबिश दी जाकर अपहर्ता को बरामद किया गया एवं प्रकरण के मुख्य आरोपी मुकेश कटारा सहित 03 अन्य को हिरासत मे लिया गया। संपुर्ण जाँच से पाया गया कि अपहर्ता मजरुह मेहरबान की दुसरी पत्नि है जो आज से करीबन 08 माह पूर्व मुकेश के साथ रहने चली गई थी ।कल शाम वापस मेहरबान के पास ग्राम रुपारेल आ गई जिससे क्षुब्ध होकर मुकेश अपने अन्य साथियो के साथ रुपारेल आकर अपहर्ता के साथ मारपीट की तथा बलात अपहर्ण कर ले गए। उसी मारपीट के दौरान का यह विङियो होना पाया गया ।पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर सख्त एवं कठोर कार्यवाही की गई।

Share This Article
Leave a Comment