राजधानी भोपाल के बैरसिया नगर में अवैध अतिक्रमणकारियों ने, नगर के चारों ओर के मुख्य मार्गों पर अवैध गुमठीया रखकर, अतिक्रमण कर रखा था. सोमवार को बैरसिया एसडीएम आदित्य जैन के निर्देशन में, नगर पालिका सीएमओ राजेश सक्सेना एवं, नगर पालिका के कर्मचारी पुलिस प्रशासन द्वारा, जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्रॉली से अतिक्रमण हटाने की मुहिम जारी है. आपको बता दें की, नरसिंहगढ़ रोड भोपाल रोड विदिशा रोड जहां, मुख्य मार्ग है, बड़े वाहनों का आवागमन निरंतर रूप से होता है. वहीं पर अतिक्रमणकारियों ने अवैध गुमठिया बनाकर रखी हुई थी. उनको हटाया गया, और यह मुहिम निरंतर जारी रहेगी. जब तक बैरसिया नगर का अतिक्रमण पूरा हट नहीं जाएगा. वही विदिशा रोड पर बिजली ऑफिस के पास में कुछ दबंगों ने, अपनी टीन सेट की छोटी-छोटी दुकानें बनवा कर, वहां पर रख दी हैं. और उन से किराया वसूल करते हैं. सीएमओ राजेश सक्सेना का कहना है कि, नगर पालिका की सीमा में जो अवैध अतिक्रमण है. वह जल्द ही पूरा हटाया जाएगा, जिससे शहर की सुंदरता बढ़ेगी, और आवागमन वालों को भी सुविधा होगी.
अतिक्रमण हटाने मैं कोई बाधा ना हो, पुलिस विभाग राजस्व विभाग नगर पालिका विभाग के सभी कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।।
बैरसिया नगर में अवैध अतिक्रमण पर एसडीएम आदित्य जैन ने की बड़ी कार्यवाही-आंचलिक ख़बरें-जीतेन्द्र सेन

Leave a Comment Leave a Comment