मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कलेक्टर अनुराग बर्मा और एसपी आशुतोष गुप्ता एक और पेड़ लगाने की सोच रहे वहीं दूसरी ओर आचार संहिता लगने के बावजूद अति संवेदनशील मैहर होने के बावजूद जिसको गुंडा शरारती तत्व के लोग द्वारा पेड़ काटने का वायरल वीडियो हुआ है जिसको मना करने पर देख लेने की धमकी दी गई है और गाली गलौज की गई तहसीलदार मानवेंद्र सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया कि मैंने कोई परमिशन नहीं दी है नाही सीएमओ रवि गुप्ता ने नहीं दी क्योंकि उनकी जॉइनिंग उस समय नहीं थी आखिर परमिशन किसने दी यह जांच का विषय है ऐसे गंभीर अपराधिक किस्म के ऊपर शिवराज सिंह चौहान कार्रवाई क्यों नहीं करते ऐसे संवेदनशील एरिया में दूसरे घर के पेड़ काटना और दूसरे के प्लाट में गाड़ी रखना जान से मारने की धमकी शिवानंद के परिवार को देना तो आने वाले समय में एक गुंडा व्यक्ति अभिषेक तैयार हो गया है जो यह परिवार पर हादसा करा सकता है मैहर में यह दूसरे के जरिया काम कराता है और कुछ गुंडों को भी पास रख हुआ है इसलिए पुलिस अधीक्षक अपराधिक किस्म के अभिषेक पर कार्यवाही करवाएं और बोलता है मैंने सब को खरीद लिया मेरा ना एसपी कुछ कर पाएगा ना कलेक्टर जाओ f.i.r. लिखा आओ फिर इसके बाद पुलिस अधीक्षक और डिप्टी डायरेक्टर दोनों से मकान मालिक ने बात करी जिस पर त्वरित कार्रवाई के तहत टीआई को आदेश दिया गया है पर टीआई ने आज तक उनके ऊपर कारवाई तक नहीं की कारण टी आई के रिश्तेदार उसके दोस्त हैं वह पहले ही टीआई को सतर्क कर देता है जब एसपी आशुतोष गुप्ता ने मंगलवार को बात की थी पर एक कान से सुनी दूसरे कान से टीआई ने निकाल दी उसका ताजा उदाहरण आज रविवार है आज तक प्लाट में गाड़ी रखी है और वही पेड़ कटे रखें हुए हैं आंचलिक समाचार के जरिए सूचना दे दी गई थी मैहर में जंगलराज है कभी भी कुछ हादसा होगा तो इसके लिए कौन जिम्मेदारी लेगा?
नहीं मानी सतना एसपी की बात दादागिरी के दम पर चल रहा है मैहर में गुंडाराज कभी भी हो सकता है कुछ हादसा-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कलेक्टर अनुराग बर्मा और एसपी आशुतोष गुप्ता एक और पेड़ लगाने की सोच रहे वहीं दूसरी ओर आचार संहिता लगने के बावजूद अति संवेदनशील मैहर होने के बावजूद जिसको गुंडा शरारती तत्व के लोग द्वारा पेड़ काटने का वायरल वीडियो हुआ है जिसको मना करने पर देख लेने की धमकी दी गई है और गाली गलौज की गई तहसीलदार मानवेंद्र सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया कि मैंने कोई परमिशन नहीं दी है नाही सीएमओ रवि गुप्ता ने नहीं दी क्योंकि उनकी जॉइनिंग उस समय नहीं थी आखिर परमिशन किसने दी यह जांच का विषय है ऐसे गंभीर अपराधिक किस्म के ऊपर शिवराज सिंह चौहान कार्रवाई क्यों नहीं करते ऐसे संवेदनशील एरिया में दूसरे घर के पेड़ काटना और दूसरे के प्लाट में गाड़ी रखना जान से मारने की धमकी शिवानंद के परिवार को देना तो आने वाले समय में एक गुंडा व्यक्ति अभिषेक तैयार हो गया है जो यह परिवार पर हादसा करा सकता है मैहर में यह दूसरे के जरिया काम कराता है और कुछ गुंडों को भी पास रख हुआ है इसलिए पुलिस अधीक्षक अपराधिक किस्म के अभिषेक पर कार्यवाही करवाएं और बोलता है मैंने सब को खरीद लिया मेरा ना एसपी कुछ कर पाएगा ना कलेक्टर जाओ f.i.r. लिखा आओ फिर इसके बाद पुलिस अधीक्षक और डिप्टी डायरेक्टर दोनों से मकान मालिक ने बात करी जिस पर त्वरित कार्रवाई के तहत टीआई को आदेश दिया गया है पर टीआई ने आज तक उनके ऊपर कारवाई तक नहीं की कारण टी आई के रिश्तेदार उसके दोस्त हैं वह पहले ही टीआई को सतर्क कर देता है जब एसपी आशुतोष गुप्ता ने मंगलवार को बात की थी पर एक कान से सुनी दूसरे कान से टीआई ने निकाल दी उसका ताजा उदाहरण आज रविवार है आज तक प्लाट में गाड़ी रखी है और वही पेड़ कटे रखें हुए हैं आंचलिक समाचार के जरिए सूचना दे दी गई थी मैहर में जंगलराज है कभी भी कुछ हादसा होगा तो इसके लिए कौन जिम्मेदारी लेगा?
