आंचलिक समाचार ने आज मध्यान भोजन के नाम पर किया जा रहा छलावा आज के अंक में छपा था
खबर का हुआ असर, सीईओ ने समूह को जारी किया कारण बताओ नोटिस, ग्राम खरमसेड़ा में शिव स्व सहायता समूह को जारी हुई नोटिस, 3 दिवस में मांगा जवाब, खबर को प्रमुखता से लेते हुए हुई कार्यवाही, खबर लिखने के बाद कुछ घंटों में हुई कार्यवाही ,बच्चों के निवालों पर डाला जा रहा था डांका, मिड डे मील की सच्चाई को आंचलिक समाचार हर जिलों की समस्या को उठाता रहता है और अधिकारियों से बात करके समस्या से अवगत कराता है कुछ अधिकारी इस ओर ध्यान देते हैं कुछ फोन ही नहीं उठाते तब आंचलिक समाचार मंत्रिमंडल के पास भी खबर भेजता है
आंचलिक समाचार का हुआ असर-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment Leave a Comment