झाबुआ, 23 जून, 2022। कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के आगामी निर्वाचन विकास खंड थांदला क्षेत्र एवं विकास खंड पेटलावद क्षेत्र के मतदान दलो का रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा, निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक एस.एस.राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, डीआईओ एनआईसी कपिल कुमावत, प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह, प्रेक्षक महोदय के लाईजनिंग अधिकारी ओ.पी.बनडे,ं स्थानीय निर्वाचन के अधीक्षक एजाज कुरेशी, सहायक अधीक्षक विवेक पेंटर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
रेंडमाइजेशन में मतदान दलों का रेंडमाइजेशन किया गया। इसके अतिरिक्त मतदान केन्द्र पर जो व्यक्ति अतिरिक्त दिया जा रहा है उसका भी रेंडमाइजेशन पेटलावद एवं थांदला क्षेत्र का किया गया। रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक एवं जिला अधिकारियों के समक्ष कम्प्यूटर से तीन बार प्रक्रिया को दोहराया गया। डीईओ लेवल पर यह रेंडमाइजेशन किया गया था।
संदेशः- हर वोट कीमती, हर निकाय महत्वपूर्ण।