गणपति बप्पा मोरिया के गूंजे जयकारे, प्रतिमा विसर्जन समारोह में झूमी युवाओं की टोलियाँ।
हीरोज संस्कार सेना श्री गणेश समिति निगरी टीम व निगरी के सभी ग्रामवासी की सहमति से किया गया आयोजन।
सिंगरौली /सरई तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत निगरी, निवास, पापल, महुआगांव में जगह-जगह भजन-कीर्तन और गणपति बप्पा मोरिया जयकारों के साथ गणेश प्रतिमाएं निकाली गई। इस दौरान युवाओं की टोलियां डीजे की धुनों पर थिरकती नजर आईं। पुलिस प्रशासन द्वारा गोपद नदी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये। विसर्जन जगह पर गणेश जी प्रतिमाएं विसर्जित 15 मूर्ति की गई। बताया गया है कि गणेश प्रतिमाएं श्रद्धा और भक्ति के साथ स्थापित की गई। इस दौरान जगह-जगह पूजा-अर्चना और आरती की गई। बीते रोज हवन एवं भंडारे के साथ ही विधिवत पूजन किया गया। आज देर रात युवाओं ने जमकर डांस किया और गणपति बप्पा के जयकारे लगाये। बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। निगरी चौराहों पर पुलिस तैनात की गई। यातायात व्यवस्था बनाने में पुलिस की अहम भूमिका रही।इस कार्यक्रम के आयोजक निगरी हीरोज संस्कार सेना की टीम के द्वारा आहम भूमिका निभाई। अंजनी साहू, बलदाऊ,प्रमोद, राजेश, पुष्प पेन्द्र, मुकेश,अजय, कृष्णा, संजय, धरवेन्द्र आदि लोगों का महत्व पूर्ण भूमिका रहा। बताया गया है कि विसर्जन नियत स्थान पर पुलिस बल तैनात रहा। देर शाम छ वजे तक नदी पर गणेश प्रतिमायें विसर्जित की जाती रही।