देशभक्त वीर सपूत सुभाष चंद्र बोस की 126 वी जयंती मनाई गई-आंचलिक ख़बरें- रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 25 at 10.33.19 AM 1

 

जिला कटनी – भारत की धरा पर जन्म लिया वीर सपूत जांबाज सिपाही सुभाषचन्द्र बोस की 126 वीं जयंती के अवसर पर समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व मेंं जिला सत्र न्यायालय परिसर मेंं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम मेंं मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता सुधाकर चतुर्वेदी,डी आर रजक जी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता एस एस डी चतुर्वेदी ने की,, विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता राकेश शुक्ला सावन सिंह, राजकुमार बक्शी, विष्णु पटेल सहित सभी अधिवक्ताओं का सम्मान रोली तिलक व बैंच लगाकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम वीर सपूत जांबाज सिपाही सुभाषचन्द्र बोस के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि आन देश की शान देश,भारत भूमि पर जन्म लिया हम उसकी संतान है और तीन रंगों से रंगा तिरंगा हम सबकी पहचान है,, इसी संदर्भ में वरिष्ठ अधिवक्ता डी आर रजक ने सुभाष चन्द्र बोस के जीवन में उनके जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि एक देशभक्त क्रांतिकारी जांबाज सिपाही का जीवन संघर्षों से भरा हुआ था और वो निडर निर्भीक होकर समाज व्यवस्था में बदलाव लाने हेतु अकेले ही चल पड़ा था,,,लोग तब शामिल होने लगें जब मंजिल तक पहुंच गये,, इस अवसर पर उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिवक्तागण राकेश शुक्ला जी,ओ पी शर्मा जी प्रदीप तिवारी जी सहित सभी ने अपने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए क्रांतिकारी सैनिक सुभाष चन्द्र बोस जी के उनके जीवनी से हम सबको अवगत कराया, इस दौरान समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी ने अपने ओजस्वी विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे भारत देश को आजादी दिलाने में वीर सपूत जांबाज सिपाही सुभाषचन्द्र बोस जी का अहम योगदान रहा और वो एक महान भारतीय राष्ट्रवादी नेता थे जिन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारत की आजादी के लिए द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बड़ी हिम्मत से लड़ाई लड़ी थी, कार्यक्रम में शामिल सभी वरिष्ठ अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त वरिष्ठ अधिवक्ता सावन सिंह ने द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि देशभक्त क्रांतिकारी जांबाज सिपाही सुभाषचन्द्र बोस जी का सिर्फ एक ही उद्देश्य था कि,, तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा,,, और इसी उद्देश्य को लेकर वह अकेले ही अंग्रेजों से लोहा लेने चल पड़े,,,, कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अतिथियों सहित उपस्थित अधिवक्ताओं को मीडिया प्रभारी अमन राजपाल द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया,,

Share This Article
Leave a Comment