सर्राफा दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 09 at 3.50.35 PM

 

तीन अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय एवं क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु हर्ष पाण्डेय के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलांस प्रभारी एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 20 मई 2022 को कर्वी शहर में सर्राफा दुकान में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । अभियुक्तों के कब्जे से 11 लाख 82 हजार 200 रुपये, चोरी की गयी तिजोरी/अलमारी व घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो गाड़ी बरामद किया गया ।उल्लेखनीय है कि दिनाँक 20.05.2022 को थाना कोतवाली कर्वी में सुनील कुमार सुहाने पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी पुरानी बाजार कर्वी थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट ने सूचना दिया कि अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान की शटर तोड़कर दुकान में रखी तिजोरी/अलमारी चोरी कर ली है जिसमे करीब 25 किलो चांदी व सोने के जेवरात थे । इस सूचना पर थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सँ0 197/2022 धारा 457/380 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए और अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं घटना के खुलासे हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी एवं एसओजी/सर्विलांस प्रभारी को दिशा निर्देश दिए गए थे । प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में स्वाट टीम प्रभारी एवं कोतवाली कर्वी पुलिस टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुए दिनाँक-08.06.2022 को मुखबिर की सूचना पर इमामगंज बाजार के पास थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी से पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना में संलिप्त 03 अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ में अभियुक्त राजसिंह ने बताया कि सर्राफा दुकान में की गई चोरी में हम तीनों के अलावा मेरा बड़ा भाई यशवंत सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी बनौसी थाना खटीमा जिला ऊधमसिंह नगर उत्तराखंड व ममेरा भाई जसविंदर सिंह उर्फ बिटटू पुत्र स्व0 दयाल सिंह निवासी गोविंद कॉलोनी ग्राम झंगोला थाना अलीपुर पुरानी दिल्ली भी साथ मे थे । सर्राफा दुकान से चोरी की गयी तिजोरी को कर्वी से सतना जाने वाली सड़क कर्वी से करीब 25 किमी0 सतना की ओर वन विभाग के बैरियर से आगे जंगल में गाड़ी से तिजोरी उतारकर उसको तोड़कर उसमे रखा हुआ लगभग 25 किलोग्राम चांदी व 200 ग्राम सोने के जेवरात मिले थे जिसे बैग में लेकर तिजोरी/अलमारी को वही जंगल मे छोड़कर अपने घर उत्तराखंड चले गए थे । चोरी में मिले जेवरात को मेरा बड़ा भाई यशवंत सिंह व बिटटू ले गए थे मुझे हिस्से में 08 लाख रूपये, भंडी उर्फ राजूराय व जनरेल को 02-02 लाख रूपये मिले थे । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशादेही पर कर्वी सतना सड़क पर वन विभाग के बैरियर से आगे जंगल से चोरी की गयी तिजोरी/अलमारी को बरामद किया गया । बरामदगी के सम्बन्ध में मुकदमा उक्त में धारा 457,380 में धारा 411,413 भादवि0 की बढोत्तरी की गयी ।

 

Share This Article
Leave a Comment