सिंगरौली/ भारतीय जनता पार्टी ने नगर पालिक निगम सिंगरौली से अपना महापौर प्रत्याशी चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा को टिकट दे दिया है।बहुत मंथन करने के बाद पार्टी ने यह निर्णय लिया दाबेदार तो बहुत थे पर सबको दरकिनार करते हुए विश्वकर्मा ने बाजी जीत लिया। भाजपा के महापौर पद के लिए प्रत्याशियों की लम्बी सूची थी जिसमें जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल, चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा, गिरीश द्विवेदी, शिवेन्द्र बहादुर सिंह, रामनिवास शाह, विनोद चौबे, अरविन्द दुबे, इन्द्रेश पाण्डेय, अरविंद तिवारी सहित एक दर्जन से ज्यादा दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की थी। अंतिम दौर में भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल का नाम लगभग तय माना जा रहा था परन्तु तमाम दावों को दरकिनार करते हुये पार्टी हाईकमान ने नगर पालिक निगम सिंगरौली के पूर्व अध्यक्ष चंद्रप्रताप विश्वकर्मा पर अपना विश्वास जताते हुये टिकट दे दिया है।
नगर पालिक निगम सिंगरौली में ओबीसी और ब्राह्मण समाज के वोट ज्यादा है। ओबीसी आरक्षण को लेकर ओबीसी समाज के लोगों में ज्यादा नाराजगी भी बताये जा रहे थे पार्टी द्वारा सबका साथ सबका विकास पर जोर देते हुए ओबीसी बाहुल्य क्षेत्र सिंगरौली में ओबीसी को टिकट दे कर अपना परचम लहरा दिया जिससे लोगों में काफी खुशी और उत्साह भरे नाजर आने लगे और बधाईयाँ देने की लम्बी कतारें लग गई पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने विश्वकर्मा जी को बधाई देते हुए पार्टी को सही निर्णय लेने पर धन्यवाद दिए।