इंदौर संभाग का एक मात्र शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज
झाबुआ, 01 सितम्बर 2022। डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम यू.आई.टी. शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज झाबुआ में दिनांक 25 अगस्त से 25 अक्टूबर तक प्रवेश प्रारंभ इंजीनियरिंग कॉलेज में बी.टेक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों/अभिभावकों एवं जनसामान्य में तकनीकी शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्य के लिए आपकी सहभागिता एवं सहायता आवश्यक है। सर्वविदित हैं कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र झाबुआ में नए शैक्षणिक संस्थानों की कडी में वर्ष 2015 में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम यू.आई.टी. इंजीनियरिंग कॉलेज झाबुआ की स्थापना की गई थी। यह इन्दौर संभाग का एकमात्र शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज है जो कि राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल का घटक संस्थान है और आर.जी.पी.वी के दिशा-निर्देशन में उच्च गुणवता के साथ झाबुआ में संचालित किया जा रहा है। यह संस्थान वर्तमान में मैकेनिकल इंजीरियरिंग (60 सीट) व कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग (60 सीट) दो बा्रंचों में संचालित हो रहा है।
डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम यू.आई.टी. शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज झाबुआ में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दिनांक 25 अक्टूबर तक प्रवेश प्रारंभ-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर
Leave a Comment
Leave a Comment