विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भंजत्री व एसपी सुभाषचंद्र जाट ने मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता की।उपायुक्त मंजूनाथ भंजत्री ने बताया कि सावन के 20 दिनों में 26 लाख 9 हजार काँवरिया भक्तों ने बाबा बैधनाथ पर जलाभिषेक किया।वही बाबा बैधनाथ मंदिर दान औऱ शीघ्रदर्शनम से बाबा बैधनाथ को 3 तीन करोड़ 5 लाख का आय हुआ है।वही एसपी सुभाषचंद्र जाट ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए जो सुरक्षा व्यवस्था है वो संतोषजनक है।आगे पुलिस प्रशासन का प्रयास रहेगा कि अंतिम सोमवारी ओर सावन के दस दिन श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक जलाभिषेक कर सके।
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर प्रेस वार्ता-आंचलिक ख़बरें- बैद्यनाथ प्रसाद यादव के साथ राजा कुमार यादव
