संत श्री बच्चू महराज पहुंचे स्वर्ग धाम विलायतकला, त्यागी जी ने किया संत पूजन-आंचलिक ख़बरें- रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 29 at 12.08.41 PM

 

अमोल आश्रम संत श्री बच्चू महाराज जी पहुंचे स्वर्ग धाम पृकृति पुत्र त्यागी जी की पवित्र तपोभूमि को किया नमन
त्यागी जी आपकी ऊर्जा से सब कुछ होगा ही ।बच्चू महाराज जी
शैशव अवस्था से संत परंपरा का निर्वहन करते हुए आज भी आप अपनी ऊर्जा से मध्य प्रदेश को महका रहे हैं बच्चू बाबा जी पवित्र संतो की धरोहर हैं समूचे भारत भूमि में ऐसे दुर्लभ संत कम ही मिलते है ।WhatsApp Image 2022 05 29 at 12.08.42 PM
दुनिया का सबसे पवित्र तीर्थ धाम है ज्ञान तीर्थ स्वर्ग धाम विलायत कला
बच्चू बाबा जी ने त्यागी महाराज के कार्य को ऊर्जा देते हुए कहा कि बहुत पवित्र कार्य कर रहे हैं आप यू ही आप चलते रहे ऐसे पवित्र कार्य करने वाले लोगों की कमी है आज जादूगर चाहिये लोगो को सच्चे संत किसी को पसंद नहीं।
त्यागी जी ने स्वयं किया संत पूजन
बच्चू बाबा जी का दीप पूजन कर पेन,अंगवस्त्र,श्रीफल के साथ रामजी दुबे द्वारा रचित बज्राग की साधना भेट की त्यागी जी ने और राष्ट्र की मजबूती के लिए चिंतन मंथन कर धर्म को मजबूत करने के लिए समर्पित हो इस कार्य को सदा सत्य मार्ग से करते रहने के लिए संघर्ष करें बाधाऔ पर ध्यान नहीं देना है ऐसे महत्वपूर्ण बिन्दु पर संवाद हुआ।
महानदी मैया की गोद होता रहे जल अभिषेक
त्यागी जी ने आग्रह किया कि महानदी मैया की गोद मे निरंतर चलता रहे जल अभिषेक ऐसा प्रयास करे हम आप बच्चू महाराज जी से निवेदन किया कि आप भी महानदी मैया में जब भी जल अभिषेक हो उपस्थित अवश्य हो।
छोटी विलायत कुम्भ क्षेत्र में हुआ यज्ञ समापन और भागवत कथा का भंडारा
समूचे ग्राम वासी सहित क्षेत्रीय लोगो ने धर्म क्षेत्र स्वर्ग धाम मे त्यागी जी द्वारा किये जा रहे हर कार्यो की प्रशंसा की और कहा पृकृति पुत्र त्यागी जी के तप के कारण हमे ऐसे पवित्र कार्य करने की ऊर्जा मिली ।

Share This Article
Leave a Comment