भांडेर विधायक श्रीमती रक्षा संतराम सरोनिया ग्राम परासरी निवासी बड़े कमहरिया वरिष्ठ समाज सेवी के छोटे भाई के आकस्मिक निधन पर, उनाव निवासी सुग्रीव यादव जी की माता जी के निधन पर, उनाव निवासी जयहिंद यादव की पत्नी के निधन पर , उनाव निवासी वरिष्ठ समाज सेवी बाली चौबे के नाती के निधन पर , कामद निवासी वाचक जी की माता जी के निधन पर , ग्राम कामद निवासी जितेंद्र बाल्मिकी के पिता जी के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की एवम शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया । साथ में भाजपा मंडल अध्यक्ष भज्जू राय , प्रियंक पुरोहित, धर्रू कमहरिया , निहाल सिंह , रमाकांत कम्हरिया ,गजराज कुशवाह , कामद सरपंच प्रताप परिहार ,सतेंद्र दांगी , संकेत शुक्ल उपस्थित रहे ।।
भांडेर विधायक श्रीमती रक्षा संतराम सरोनिया ने क्षेत्र में पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की-आंचलिक ख़बरें-मोनू शर्मा
