होली मिलन समारोह में महिला मेराथन दौड़ का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-भैयालाल धाकड़

News Desk
By News Desk
5 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 28 at 5.56.54 PM

 

कटनी के मुस्कान डी्म्स फाउंडेशन के होली मिलन समारोह में महिला मेराथन दौड़ का आयोजन किया गया : समाज सेवी मंजूषा गौतम ———————————————–* समाज सेवी मंजूषा गौतम ने महिलाओं को जागरूक करते हुए महिला मेराथन दौड़ का कराया आयोजन ——————————————— * भारत की प्रत्येक महिला स्वस्थ रहेगी तभी हमारा देश सशक्त बनेगा : मंजूषा गौतम ———————————————- मुस्कान डी्म्स फाउंडेशन समाज सेवी संस्था के द्वारा मानसरोवर कालोनी में जमकर उड़ा रंग-गुलाल और धूमधाम से होली मिलन समारोह के साथ महिला मेराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया। मुस्कान डी्म्स फाउंडेशन की संस्थापिका समाज सेवी अधिवक्ता मंजूषा गौतम के द्वारा यह आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि गुरुवार की शाम मानसरोवर कालोनी में रंगों भरी शाम रही । सभी लोगों ने डी.जे सांग का जमकर आनंद लिया और बड़े ही हर्षोल्लास खुशी के साथ एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर पर्व मनाया । कोरोना महामारी के चलते लगभग दो वर्षों के बाद त्यौहारों पर मिली छूट का सभी ने फायदा उठाते हुए होली पर जमकर रंग गुलाल उड़ाया। मुस्कान डी्म्स फाउंडेशन की अध्यक्ष मंजूषा गौतम ने बताया कि होली मिलन समारोह के साथ- साथ महिला मेराथन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाओं का उत्साह बढ़ाते हुए समाज सेवी श्रीमती भारती नागवानी जी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 20 वर्ष से लेकर 70 वर्ष की महिलाओं ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया । अमिता श्रीवास्तव ने सभी महिलाओं को बेच लगाकर नम्बर सभी को दिया।
मंजूषा गौतम ने कहा कि हर क्षेत्र से खेल प्रतिभाओं आगे लाना और प्रत्येक बच्चे, युवा , महिलाओं की प्रतिभाओ को निखारने का काम मुस्कान डी्म्स फाउंडेशन कर रहा है।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है कि गांव हो या शहर हर क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निखारना उन्हें ऐसा मंच प्रदान करना जो उन्हें असंभव सा लगता है। इसी उद्देश्य को पूरा करने खेल महोत्सव का आयोजन 25 मार्च से शुभारंभ किया गया । पं. राजैन्द्र गौतम ने कहा कि इस खेल महोत्सव में शहर हो या गांव में सभी जगहों पर विभिन्न स्तर पर खेलों की प्रतियोगिता आयोजित होंगी जो हमारे देश के पारंपरिक खेल हैं। विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभागियों की प्रतिभा को निखारने के यह उदेश्य युवाओं के लिए एक मिशाल बनेगा। प्रतिभागियों को बधाई दी साथ ही सभी को मुस्कान डी्म्स फाउंडेशन के इस आयोजन में जुटने का आव्हान किया। आयोजन के मार्गदर्शक पं. राजैन्द्र गौतम रहे। पं. अजय मिश्रा कार्यक्रम के व्यवस्थापक रहे। समाज सेवी अजीत चौहान ने बताया कि

इस अवसर पर उम्र के हिसाब से केटेगिरी बनाकर गु्प बनाए गए थे। जिसमें पहली केटेगरी में प्रथम स्थान पर 60 वर्ष की विमला पोपटानी रही। दितीय स्थान पर 60 वर्ष की मधुमेलवानी रही और तृतीय स्थान पर 56 वर्षीय दीपिका खेर,और आतोषी चर्टजी रही। दूसरी केटेगरी में प्रथम स्थान पर 42 वर्षीय मानसी झामनानी रही दूसरे स्थान पर 40 वर्षीय किरन सनपाल और तीसरे स्थान पर 41 वर्षीय स्वाती बड़ेरिया रही। तीसरी केटेगरी मे प्रथम स्थान पर 28 वर्षीय सवित्री जाट दितीय स्थान पर 26 वर्षीय उषा शर्मा और तीसरे स्थान पर 30 वर्षीय गीतांजलि 43 वर्षीय नीलम मेघवानी दितीय स्थान पर रही। सभी विजेता टीम और उपविजेता प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र और गिफ्ट्स दिये । इस प्रतियोगिता में प्रोमिला कुक, प्रीति मनमानी, सिमरन चेलानी, सिमरन मेहवानी, रिषिका खेर,सुमन तिवारी, दीपा शर्मा, सिया चेलानी, आदि बहुत संख्या में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। भारती नागवानी ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने और ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करने के लगातार कई कदम उठाए जा रहे हैं । मंजूषा गौतम ने सभी महिलाओं को होली मिलन की शुभकामनाएं देते हुए सभी का आभार प्रकट किया।

Share This Article
Leave a Comment