चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में जिला स्तरीय श्रम बंधु की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई।
जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत श्रमिकों को सीएससी के माध्यम से पंजीयन तथा नवीनीकरण, निर्माण स्थलों में कार्यरत श्रमिकों का शतप्रतिशत पंजीयन कराया जाना एवं अधिष्ठान पंजीयन, मनरेगा श्रमिकों का पंजीयन, श्रम कल्याण परिषद द्वारा श्रमिकों के हितार्थ संचालित योजनाओं, उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण शेष अधिनियम 1996 के अंतर्गत कार्यदाई संस्थाओं विभागों को लेबर सेस की फीडिंग के लिए जारी आईडी पर उनके द्वारा की गई फिडिंग की स्थिति एवं नई आईडी बनाए जाने के संबंध में विस्तृत समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी अरुण कुमार तिवारी से कहा कि श्रम कल्याण परिषद द्वारा श्रमिकों के हितार्थ संचालित योजनाओं में पंजीकरण की स्थिति ठीक नहीं है, इन योजनाओं पर प्रगति कराया जाए। इस समिति में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सदस्य नामित किया जाए तथा निर्माण इकाइयों को नोडल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि खनिज अधिकारी से संपर्क करके क्रेशर मजदूरों की सूची लेकर पंजीकरण कराएं तथा क्रेशरो का निरीक्षण करके देखें तथा वहां पर कैंप लगाकर सभी श्रमिकों का पंजीकरण कराया जाए। उन्होंने कहा कि 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्य की बैठक में श्रमिक बंधु की बैठक कराया जाए। जिलाधिकारी ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी से कहा कि अगर किसी योजना में पंजीकरण श्रमिकों ने आवेदन किया है, जिसमें जिन योजनाओं में आवेदन पत्र अभ्यर्थियों की निरस्त किया गया है, उसकी सूची उपलब्ध कराएं तथा सभी संबंधों के सदस्यों को सभी योजनाओं का डिटेल उपलब्ध कराया जाए। डीसी मनरेगा से मनरेगा श्रमिकों की सूची लेकर पंजीकरण कराएं। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में श्रम प्रवर्तन अधिकारी से पंजीकरण श्रमिकों की सूची एवं विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर पंचायत सहायकों को उपलब्ध कराएं ताकि श्रम विभाग की योजनाओं की जानकारी ग्राम पंचायतों में लोगों को अधिक से अधिक हो सके और वह इन योजनाओं का लाभ ले सके, श्रम प्रवर्तन अधिकारी से कहा कि बाल श्रमिकों पर भी अभियान चलाकर मालिकों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य है कि योजनाओं का लाभ लोगों को मिले, श्रमिक सेस जो मजदूरों का कटता है, उसमें श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ दिलाएं क्योंकि यह पैसा श्रमिक बोर्ड में जमा है। इसमें श्रमिकों का ही पैसा है, उनको अधिक से अधिक लाभान्वित कराया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में 63 हजार श्रमिक पंजीकृत है इसमें योजनाओं का लाभ श्रमिकों को नहीं मिल रहा है सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार कराकर लाभ दिलाएं।
इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, जिला पूर्ति अधिकारी बी के महान, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी राम अचल कुरील, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ओम केषरवानी, क्रेशर यूनियन के महेश प्रसाद जायसवाल आदि मौजूद रहे।