झाबुआ, 28 अप्रेल 2022। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग मेघनगर जिला झाबुआ ने मेघनगर तहसील के ग्राम केशरपुरा के मृतक सबला पिता सीका वसुनिया उम्र 28 वर्ष की 13 मार्च 2022 को सर्पदशः से मृत्यु हो जाने पर तहसीलदार मेघनगर द्वारा पटवारी रिपोर्ट, थाना प्रभारी से प्रथम सूचना रिपोर्ट, पी.एस.रिपोर्ट के परीक्षण उपरान्त राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के तहत 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की है। यह आर्थिक सहायता मृतक के निकटतम वैद्य वारिश में उसकी पत्नी काली बैवा सबला निवासी ग्राम केशरपुरा तहसील मेघनगर को दी जावेगी।
4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत-आंचलिक ख़बरें- राजेंद्र राठौर
