चित्रकूट: राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर पुलिस लाइन चित्रकूट में क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन कर सलामी दी गयी। उन्होंने समस्त पुलिस कर्मियों को महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सत्य एवं अहिंसा की भावना के साथ कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलायी गयी। इसके बाद पुलिस लाइन में क्षेत्राधिकारी द्वारा पुलिस लाइन परिसर में पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी एलआईयू अनुज मिश्रा, प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह आदि मौजूद रहे।