झाबुआ – जिले की रानापुर जनपद पंचायत कार्यालय में गुरूवार दोपहर लोकायुक्त टीम ने एक सब इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। सब इंजीनियर देवेंद्रसिंह ठाकुर पंचायत द्वारा निर्माण कार्य कराने के लिए 10 हजार रूपए की मांग पंचायत सचिव कल्याणसिंह मच्छार से की थी। सचिव ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से कर दी थी। गुरूवार दोपहर लोकायुक्त टीम ने रानापुर जनपद पंचायत कार्यालय में सब इंजीनियर देवेंद्रसिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। फिलहाल लोकायुक्त टीम कार्रवाई कर रही है।