स्वयं सिद्धा स्वावलंबी ट्रेड फेयर में
लगेंगे विभिन्न विभागों के स्टॉल
जिला कटनी – जिले मे 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक लघु उद्योग भारती मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय स्वयं सिद्धा रोजगार मेला मे व्यवस्थित इंतजामों के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद ने सभी विभागों के दायित्व निर्धारित कर उन्हें पूरा करने के निर्देश दिए है।
स्वयं सिद्धा रोजगार मेला के तहत ट्रेड फेयर, स्टार्ट अप कान्क्लेव और इंडस्ट्रियल कानक्लेव का आयोजन होगा। इससे युवाओं को स्व-रोजगार का अवसर प्राप्त हो सकेगा।
कलेक्टर अवि प्रसाद ने युवाओं और महाविद्यालयीन छात्रों की सहभागिता सुनिश्चित करने जिला रोजगार अधिकारी और महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केन्द्र को दायित्व सौंपा है। साथ ही महाविद्यालयों मे नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए है। उन्होंने आई.टी.आई. , शासकीय तिलक कॉलेज, शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी आर्ट एवं कॉमर्स कॉलेज व जिला रोजगार कार्यालय मे वॉलेटिंयर्स की मौजूदगी मे पंजीयन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरु करने निर्देशित किया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने तीन दिवसीय आयोजन के दौरान उद्यानिकी , किसान कल्याण एवं कृषि, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, पर्यटन, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन तथा खनिज विभागों के स्टॉल लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
इसके अलावा कटनी उद्योग विभाग के एक जिला-एक उत्पाद, लघु उद्योग निगम की भी प्रदर्शनी स्टॉल लगाने सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं।