कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टेंड की छात्राओं के बीच कन्या जागरूकता अभियान में संगठन की जिला अध्यक्ष प्रवीणा माथुर ने बहुत ही सरल तरीके से अच्छे व बुरे स्पर्श के बारे में बताया साथ ही सामान्य अंग व निजी अंगों की स्पष्ट विवेचना की।सेजल कछावा ने लघु फिल्म के माध्यम से समझाया ।आभारअभियान की प्रभारी रेणु कछावा ने व्यक्त किया।इस अवसर पर संगठन की कीर्ति देवल व प्रदेश अध्यक्ष किरण शर्मा के साथ संस्था प्रमुख सिसिल्या मावी
भारती गिदवानी,संगीता पालीवाल व स्टॉफ सहित लगभग 100 छात्राएं उपस्थित थीं।