कंकाल मिलने से सनसनी, पुलिस मौके पर पहुंची-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 18 at 6.08.03 PM

सतना। उचेहरा थाना अंतर्गत बसहा मोहल्ला वार्ड 2 नाले के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई हैं । मिली जानकारी अनुसार कंकाल में मास तरह से शरीर से गायब हो चुका है देखने में कंकाल तकरीबन कई महीनों पुराना लगता है। कंकाल में सिर व दोनों हाथ अलग हैं,लाल रंग की लगोट पहने हुए है धड़ का हिस्सा कुछ सुरक्षित है । अकोलहा के पेड़ की डाल पर ऊपर फांसी का फंदा पुरुषों के पहनने की धोती से बना हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कंकाल को कब्जे में लिया और घटनास्थल के आस-पास छानबीन की, परन्तु वहां से कोई भी ऐसा सबूत नहीं मिला, जिससे इस मामले का कोई सम्बन्ध हो।WhatsApp Image 2022 12 18 at 6.08.02 PM

Share This Article
Leave a Comment