बच्चों को स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति किया जागरूक-आंचलिक खबरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 20 at 8.01.43 PM

चित्रकूट: जन कल्याण शिक्षण प्रसार समिति चित्रकूट उत्तर प्रदेश द्वारा चित्रकूट जनपद के मानिकपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत मारकुंडी के मजरा भेड़ा क्षेत्र तथा ग्राम पंचायत सरैयां के मजरा रम्पुरिया के आदिवासी परिवारो के छः माह से पाॅच वर्ष आयु तक के बच्चो को स्कूल पूर्व शिक्षण एवं पोषण कार्यक्रम के अतंर्गत सम्मपूर्ण शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और रचनात्मक विकास को सुनिश्चित करने के लिए एवं कुपोषण की स्थिति से बचाने के लिए प्रतिदिन प्रत्येक बच्चे को 150 मिलीलीटर दूध और 2 बिस्किट दिया जाता हैं तथा बच्चांे को प्राथमिक शिक्षा का भी ज्ञान कराया जा रहा है तथा बच्चो को जन कल्याण शिक्षण प्रसार समिति चित्रकूट द्वारा जीव दया फाउण्ड़ेशन के सहयोग से 130 बच्चों को 1 सेट डंेस और जूते मोजे भी पूर्व मे वितरण किया गया है। बच्चों को नियमित सेन्टर पर भेजने के लिए अभिभावको की बैठक अयोजित की गयी बैठक को सम्बोधित करते हुए संस्था सचिव शंकर दयाल ने कहा कि सेन्टर में बालिकाओ की नियमित उपस्थिति शत प्रतिशत कराया जाए तथा उनके खान-पान, साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए तथा बाल अधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण के सम्बन्ध मे व घरेलू हिंसा, बच्चो के साथ होने वाली हिंसा, छेडछाड, सेफ टच, अनसेफ टच तथा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ, हेल्प लाइन नम्बरो, बच्चो के कानूनी अधिकारो, शिक्षा का अधिकार, पास्को एक्ट, बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी कुरीतियो के प्रति जागरूक करते हुए स्कूल पूर्व पोषण एवं शिक्षण कार्यक्रम के अन्र्तगत उनके अभिभवको को जीव दया फाउण्डेशन के सहयोग से 50 किलो चावल राशन समाग्री वितरित की गयी।

Share This Article
Leave a Comment