आगामी पेराई सत्र की तैयारी की समीक्षा-आँचलिक ख़बरें-अली हैदर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 09 29 at 11.18.34 AM

जिलाधिकारी मेरठ द्वारा आज दिनांक 28 सितंबर 2022 को अपराहन 1:00 बजे जिला मेरठ में स्थापित चीनी मिल दौराला, सकौती, किनौनी मवाना, नगलामल, मोहिउद्दीनपुर व वाह्य जिला हापुड़ में स्थापित चीनी मिल सिंभावली द्वारा क्रय किए गए गन्ना के भुगतान से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
सर्वप्रथम चीनी मिल मोहिउद्दीनपुर व किनौनी के प्रबंधक को निर्देश दिए गए कि गत पिराई सत्र 2021-22 के अवशेष गन्ना मूल्य का तत्काल भुगतान करें अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी । वाह्य जिला हापुड़ की चीनी मिल के महाप्रबंधक अनुपस्थित रहे जिनको कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया समस्त 6 चीनी मिलों के महाप्रबंधक को को निर्देशित किया गया कि शासन के निर्देशों के अनुसार आगामी पेराई सत्र 2022-23 में चीनी मिलों का संचालन समय से सुनिश्चित करें तथा गन्ना आपूर्ति की सुगम व्यवस्था हेतु आवश्यक समस्त व्यवस्थाएं मिलगेट व क्रय केंद्रों पर अभी से सुनिश्चित करें बैठक के संयोजक जिला गन्ना अधिकारी ने बताया की आगामी पेराई सत्र के लिए चीनी मिलों के रिपेयर व अनुरक्षण के कार्यों का निरीक्षण किया जा चुका है तथा समस्त चीनी मिलें समय से संचालित करने के लिए तैयार की जा रही है मीटिंग में चीनी मिलों के प्रबंधक व जिला गन्ना अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment