मरीजो की जान से हो रहा खिलबाड़
स्वास्थ्य विभाग की आंखों पर बंधी पट्टी
सूत्रों के मुताबिक , स्वास्थ्य विभाग से जुड़े माफिया कराते है तगड़ी डील
थाना क्षेत्र पिहानी के कस्बा पिहानी में संचालित लगभग आधा दर्जन ऐसे अवैध अस्पताल जो अल्ट्रासाउंड ,डिलीवरी ,व गम्भीर मरीजो को एडमिट कर ऐंठते है मोटी रकम
आशा बहुओं को प्रति मरीज 10 से 15 हजार का कमीशन तय कर गर्भवती महिलाओं व परिजनों का हो रहा शोषण
डिग्रीधारी डॉक्टरों के बोल्ड लगाकर फर्जी तरीके अल्ट्रासाउंड करते है झोलाछाप डॉक्टर
बिना सुरक्षा उपकरणों के मरीजो की जान जोखिम में डाल कर करते है इलाज
मरीजो का यहाँ तक कहना है कि हबीबा हॉस्पिटल, राहत हॉस्पिटल व अर्णव सरजीकेयर हॉस्पिटल जैसे कई अस्पतालों में डिलीवरी व दवा के के नाम पर मनमाने पैसे ऐंठे जाते है ।
#HardoiPolice
#DMHardoi