कटनी कलेक्टर की विशेष पहल से आयुष्मान कार्ड बनाने में आई तेजी-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पांडे

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 23 at 6.40.32 AM 1

 

एक दिन में बने 18 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड

जिला कटनी – आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में मंगलवार को एक दिन में सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाने का रिकार्ड बन गया । कलेक्टर अवि प्रसाद की विशेष पहल और अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश के बाद आई इस कार्य में तेजी के बाद मंगलवार को एक दिन में 18 हजार 411 पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।WhatsApp Image 2022 11 23 at 6.40.32 AM

संभागायुक्त जबलपुर बी. चंद्रशेखर द्वारा हाल ही वीडियो कान्फ्रेसिंग बैठक के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए गये निर्देश के पालन में कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिले में अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिये थे। साथ ही स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला बाल विकास, पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लक्ष्य भी आवंटित किया था।

कलेक्टर श्री प्रसाद ने एक दिन में रिकार्ड 18 हजार 411 आयुष्मान कार्ड बनाने पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों और मैदानी कर्मचारियों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना का कार्ड बनाकर हम सही मायनों में जनसेवा की नजीर बन सकेंगे। क्योंकि बीमारी की स्थिति में इस योजना से 5 लाख रूपये तक के निःशुल्क इलाज का प्रावधान है।
ई-गवर्नेंस के जिला प्रबंधक सौरभ नामदेव ने बताया कि पिछले दो वर्षों में जिले में एक दिन में कभी भी इतनी अधिक संख्या में कभी आयुष्मान कार्ड नहीं बने थे। जिले के लिए यह एक उपलब्धि है।

Share This Article
Leave a Comment