शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमरपाटन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदान निमंत्रण अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित किया जा रहा है। प्रथम चरण का निर्वाचन दिनांक 25 जून को होने वाला है। प्रथम चरण के निर्वाचन के मद्देनजर गांवों से आने जाने वाले ग्रामीण जनों को पीले चावल बांटकर मतदान की अनिवार्यता के बारे में जानकारी प्रदान की। यह कार्यक्रम डॉ श्रीकांत शुक्ल और डॉ साधना मंडलोई के मार्गदर्शन और निर्देशन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में डॉ त्रिपुरान्तक शर्मा, डॉ सुबोध शर्मा, श्रीमती डीकेश्वरी सिंह, श्रीमती रचना पांडे, श्री केतन गुप्ता, डॉ सुखेंद्र सिंह आदि प्राध्यापकों तथा सुंदरम द्विवेदी आलिया बेगम शिवांशु द्विवेदी आदि स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
मतदान निमंत्रण अभियान-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment
Leave a Comment
