अमरपाटन – ज्ञान बिहार स्कूल मैहर की बस ने 13 वर्षिय बच्चे को रौंधा हुआ गंभीर घायल घटना अमरपाटन के सतना रोड की , मोटरसाइकिल से थे 2 बच्चे तभी सतना रोड की और से आ रही बस ने मारी टक्कर , टक्कर के बाद मौके से फरार हुई बस , स्कूली बच्चों को बैठा मैहर जा रही थी बस तब मारी टक्कर , ईलाज के बाद बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संजय गाँधी रीवा मेडिकल कालेज किया रेफर , बच्चे का नाम ओम तिवारी उम्र 13 वर्ष हैं बताया जा रहा सूत्रों के अनुसार यह बस ज्ञान विहार विद्यापीठ मैहर की है जिसका संचालक मनोज रजक है यह संचालक दूसरों की जमीन खरीदी बिक्री का केस एसडीएम कोर्ट में चल रहा है
अमरपाटन – ज्ञान बिहार स्कूल मैहर की बस ने 13 वर्षिय बच्चे को रौंदा-आंचलिक खबरें-मनीष गर्ग
