दो आरोपियों पर 02-02 हजार का ईनाम घोषित-आँचलिक ख़बरें-रवि धाकड़

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 12 08 at 9.14.17 PM

पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने मप्र पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमाक 80-बी(1) मे प्रदत्त शक्तियो का प्रयोग करते हुए दो अपराधियों पर 02-02 हजार रूपयें के ईनाम घोषित करने का आदेश जारी किया है।

एसपी श्री अनुराग सुजानिया द्वारा आरोपी शिवदयाल पुत्र दोलू यादव निवासी ग्राम अतवई थाना पोहरी जिला शिवपुरी एवं बाईसराम पुत्र कदम सिंह यादव निवासी भावखेड़ी थाना पोहरी जिला शिवपुरी पर दो-दो हजार रूपए की राशि ईनाम रूप में घोषित की गई हैं। उक्त दोनों आरोपियों पर श्योपुर जिले के सेसईपुरा थाने में धारा 323, 294, 304, 427, 34 भादवि, 3 (1) द, ध, 3(2) 5 क एससीएसटी एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 59/21 दर्ज है। उक्त आरोपियों को बंदी बनाने या बंदी करवाने या उनके द्वारा बंदीकरण का विरोध किए जाने पर आवश्यक विधि संगत बल का प्रयोग कर जो इन्हें बंदी करवाएगा या बंदी करवाने के लिए सही सूचना देगा उसे उक्त राशि के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment