ग्राम सनौटी जिला विदिशा में साल की तरह, माता मंदिर मैं विशाल भंडारा एवं, कीर्तन भजन का आयोजन किया जाता है. जिसमें ग्राम के सभी लोगों द्वारा, भजन कीर्तन एवं भोजन प्रसादी का वितरण किया जाता है. और रात्रि जागरण किया जाता है, जिसमें कहीं गांव के कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन किया जाता हैं. और पंडित रवि महाराज, नेतराम, अशोक कुमार, गिरवर सिंह, तुलाराम, सड्डू, रघुवीर, काशीराम, चरण दास महाराज, आदि लोगों द्वारा सहयोग दिया गया ।
कीर्तन भंडारा का हुआ आयोजन-आंचलिक ख़बरें-अशोक कुमार
