आंवला तहसील में प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना के तहत विधायक व पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह ने महिलाओं के गैस सिलेंडर वितरित किए। सिलेंडर पाकर महिलाओं के चेहरे खिल उठे।रविवार को दीपक विनय इंडेन गैस एजेंसी जंगबाजपुर में उज्ज्वला योजना के द्वितीय चरण की शुरुआत करते हुए गैस सिलेंडर वितरित किए। इस दौरान उन्होंने ,रामश्री देवी, राजकुमारी, निर्मला देवी आदि समेत करीब 25महिलाओं को गैस चूल्हा और सिलेंडर दिए। गैस चूल्हा और सिलेंडर पाकर महिलाओं के चेहरे खिल उठे। विधायक ने प्रधानमंत्री की इस योजना की तारीफ करते हुए महिलाओं को प्रदेश व देश में महिलाओें के लिए चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख पति मित्र पाल, धनपाल सिंह, अमन सिंह, तेजपाल सिंह, पुष्पेन्द्र वर्मा, परमेश्वरी फ़ौजी, कृष्ण मुरारी आदि मौजूद रहे।
विधायक ने महिलाओं को बांटें उज्ज्वला योजना के गैस सिलेंडर-आँचलिक ख़बरें-सुनील कुमार
