सतना जिले में दबंगई गुंडागर्दी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है कि पूछो ना यहां पर दबंगई के दम पर खाली जमीन पर कब्जा पैसा गाड़ी लूटना कंपनी में जाकर मारपीट करना कंपनी के अधिकारियों को देख लेने की धमकी देना यह उनके लिए आम बात है फिर कंपनी से बात ना बनने पर एसडीएम कलेक्टर और अन्य अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवा कर कंपनी के अधिकारियों को डरा कर उनसे जबरदस्ती पैसा लूटना ऐसे बहुत से बिंदु है जहां उनकी दबंगई गुंडागर्दी चरम सीमा पर है कुछ सामान्य नागरिकों से मारपीट गुंडागर्दी दबंगई के दम पर अपने आप को एक फर्जी समिति का नेता मानना विधायकों के साथ फोटो खींचा कर पुलिस बालों से भी पैसा लूटना ऐसे अपराधिक आदमी सतना जिले में कुकुरमुत्ता की तरह फेल रहे हैं यह अपराधिक प्रवृत्ति को बढ़ावा देने में राजनीतिक विधायकों को हाथ भी है जिनके साह पर यह कांड करते हैं क्योंकि इनको छुड़ाने का काम यह राजनीतिक गलियारे करते हैं विधायक जी ने फोन लगाया टीआई ने अटेंड किया और उस व्यक्ति को फंसा दिया टीआई ने पूछा भी नहीं किसने किसके साथ मारपीट की विधायक के कहने पर इस व्यक्ति को दिन प्रतिदिन शायमिल रही है क्या यह व्यक्ति कानून से ऊपर है अगर ऐसा व्यक्ति प्रशासनिक अधिकारियों के पास सफेद कुर्ता पजामा में फोटो खिंचवाने आए तो प्रशासन को ऐसे लोगों को तुरंत गिरफ्तार करके जेल भेज देना चाहिए ऐसे अपराधिक व्यक्तियों जो ज्ञापन लेकर आए इनकी जांच कराना चाहिए ऐसी व्यक्ति ही प्रशासन को गुमराह करते हैं