जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में 10 लोगों की मौत से लोगों में दिखा काफी आक्रोश, जबलपुर के मदन महल स्थित होप हेल्थ क्लीनिक में क्षेत्रीय लोगों ने की तोड़फोड़, जनकरी के मुताबिक अग्नि हादसे में आरोपी बनाए गए डॉ.सुरेश पटेल का है क्लीनिक,चोरी छिपे क्लीनिक से शिफ्ट किया जा रहा था सामान,गुस्साए लोगों क्लीनिक में किया पथराव,शासन से आरोपियों की सभी संपत्ति जप्त करने की लोगो ने की मांग।