सतना-गौरव दिवस के कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने, 18 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

सतना नगर के गौरव दिवस का मुख्य कार्यक्रम सतना के बीटीआई ग्राउंड में आयोजित होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले जनसमुदाय के बीच कानून व्यवस्था बनाये रखने कार्यक्रम स्थल को 6 सेक्टर में 18 कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यपालिक दंडाधिकारियों की सहायता के लिये प्रत्येक सेक्टर में 10-10 पटवारी भी तैनात किये गये हैं।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार सेक्टर क्रमांक एक के लिये प्रभारी तहसीलदार उचेहरा मीनाक्षी जायसवाल, राजस्व निरीक्षक रामचंद्र शुक्ला, शिवनाथ सोनी, सेक्टर 2 में प्रभारी तहसीलदार कोठी सुषमा रावत, राजस्व निरीक्षक अजय सिंह, शिवकांत दीक्षित, सेक्टर 3 में तहसीलदार रामपुर बघेलान अजयराज सिंह, राजस्व निरीक्षक प्रमोद पटेल, विभूति नारायण चतुर्वेदी, सेक्टर 4 में प्रभारी तहसीलदार कोटर आशुतोष मिश्रा, राजस्व निरीक्षक कमलेश पाठक, बुद्धसेन मांझी, सेक्टर 5 में नायब तहसीदार मझगवां नितिन झोंड़, राजस्व निरीक्षक शाकम्भरी द्विवेदी, अरुण सिंह तथा सेक्टर क्रमांक 6 में नायब तहसीलदार रामपुर बघेलान हिमांशु शुक्ला, राजस्व निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव और चंद्रप्रकाश त्रिवेदी को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। नियुक्त सभी दंडाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सौंपे गये संबंधित सेक्टर में उपस्थित रहकर जनसमुदाय की बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे और यदि कोई आवेदन पत्र देता है, तो उसे संग्रहित करेंगे। संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी नीरज खरे (सतना नगर दंडाधिकारी) होंगे।

Share This Article
Leave a Comment