सिलौंडी में गहराया जल संकट
सार्वजनिक नलों में पानी भरने को लेकर हो रहे विवाद
जिला कटनी – सिलौड़ी के अम्हेटा पंप हॉउस में नल जल योजना के लिए बिजली ट्रांसफार्मर न होने से ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ता है। गांव की आधी आबादी को पानी नहीं मिल पाता है। इन दिनों कृषि कार्य के लिए लगे विधुत ट्रांसफार्मर से अम्हेटा पंप हाउस में कुछ समय के लिए बिजली मिलती है। पर्याप्त मात्रा में बिजली न मिलने से ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के सबसे बड़े गांव जहाँ पर जिला पंचायत सदस्य ,जनपद सदस्य , राज्य स्तर की राजनीति में दखल रखने वाले दबंग नेताओं के निज निवास होने के बाद भी लोगों को पानी के लिये भटकना पड़ रहा है । ग्राम के पंच अरविंद सोनी ,पंच सतीश दिवान ,पंच परदेशी बसोर ने बताया कि ग्राम पंचायत को अनेकों बार शिकायत पत्र देकर अम्हेटा पम्म के लिये अलग से टांसफार्मर रखने की बात रखी पर सरपंच महोदय ने ध्यान नहीं दिया गया है जिसका परिणाम आज गर्मी के मौसम पर आधा गांव भोग रहा है । टैंकर के माध्यम से भी पानी नही भेजा जा रहा है और बार बार शिकायत करने पर गांव के दूसरे पम्प से दो या तीन दिनों में नल आते भी है तो रात 12 के बाद और बहुत धीमे गति से चलते है । एक घण्टे में 5 बर्तन भर पाते है । ग्राम के भारत नगर में 100 घरों के बीच एक ही नल में पानी आ रहा है जिसके कारण रोज ही पानी भरने को लेकर लोगों में विवाद हो रहा है । उपसरपंच कमलेश काछी ने बताया कि सरपंच अपनी मनमर्जी कर रहे है । ग्राम के पंचों की सलाह लेकर कार्य जल प्रदाय व्यवस्था में सुधार करें । ग्रामवासियों ने मांग किया है कि जब तक नल नही आते हैं तो टेंकरों से पानी की ब्यवस्था की जाएं। खास बात है कि जहां पर बूढ़े बच्चे पीने के लिए पानी भर रहे है वहां पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है एवं वहीं पर वाटर सप्लाई का नल लगा हुआ है जिसके पानी पीने पर किसी भी भारी बिमारियों का शिकार हो सकते हैं शासन ने ग्रामों की साफ सफाई के लिए संबंधित अधिकारियों को विशेष रूप से ध्यान देने को कहा गया है किन्तु इसके विपरित ग्राम पंचायत में मनमर्जी से गरीबों को परेशान किया जा रहा है।