डॉ राहुल गणावा आईएमए इंदौर क्रिकेट टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बॉलर से सम्मानित-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 23 at 11.14.54 AM

आईएमए इंदौर द्वारा तीन दिवसीय डॉक्टरों का क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन यशवंत क्लब में किया गया। डॉ राहुल के द्वारा एमवाई स्पोर्ट्स क्लब की ओर से खेलते हुए अपनी टीम को सेमीफाइनल की राह दिखाई और पूरे टूर्नामेंट में 7.78 की न्यूनतम इकोनामी दर के साथ कुल 11 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का खिताब अपने नाम किया। ईस क्रिकेट यात्रा में अपने साथी खिलाड़ीयो के साथ मिलकर लीग मैच से लेकर सेमीफाइनल मैच तक मे बेहतरीन गेंदबाजी व क्षेत्ररक्षण का मुजायरा पेश किया गया और सभी विरोधी टीमो को कम से कम रन बनाने के लिए बाध्य किया गया, डॉ गणावा ने अपनी टीम के साथ विरोधी टीमो के विकेट लेकर कम स्कोर पर रोकने मे बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी। सेमीफाईनल मुकाबले मे आर्थो एवेंजर ने धुऑधार बल्लेबाजी करते हुये मात्र 4 ओवर मे 72 रन बना दिये, 5 वे ओवर मे डॉ गणावा को गेंदबाजी का जिम्मा मिला जिसमे बेहतरीन गेंदबाजी कर मात्र 5 रन देकर महत्वपूर्ण बल्लेबाज का विकेट लिया और विरोधी टीम का रन बनाने की लय को तोड़ा और साथी खिलाड़ियों मे पुन: जोश भरकर गेंदबाजी में लय को लाया गया जिसमे अंतिम ओवर मे डॉ संदीप चौपड़ा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुये टूर्नामेंट की एकमात्र हेट्रीक लेकर विरोधी टीम को जो एक समय लग रहा था कि 140 से अधिक का टारगेट देगी को 99 रन के स्कोर पर ही रोक दिया गया। लेकिन सेमीफाईनल मेच मे बल्लेबाजी में विफल रहने से एमवाय स्पोर्ट्स क्लब फायनल मे प्रवेश नही कर पाये और जिला झाबुआ आईएमए के दो बेहतरीन गेंदबाज डॉ राहुल गणावा और डॉ संदीप चौपड़ा अपना हुनर फायनल मे दिखाने से रह गए। पूरे टूर्नामेंट के अलग अलग मैचो मे डॉ राहुल गणावा व डॉ संदीप चौपड़ा ने मैन आफ दी मैच, गेम चैजंर आफ दी मैच और मोस्ट वेल्युबल प्लेयर, बेस्ट गेंदबाजी के निजी अवार्ड से सम्मानित किए गए। समस्त टीमो के खिलाड़ियों व आयोजको, दर्शको के दिलो मे झाबुआ आईएमए के खिलाड़ी डॉ राहुल गणावा, डॉ संदीप चौपड़ा, डॉ संदीप ठाकुर ने जगह बनाई।

Share This Article
Leave a Comment